संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 8962637936 सोमवार 28 फरवरी 2022
अपनी खबर पर तटस्थ रहना ही हम पत्रकारों का कर्तव्य : वेदांती त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष
DRMS NEWS शहडोल। रविवार को होटल ओसिस रूफटाप हाल में पत्रकार कल्याण परिषद के तत्वावधान में पत्रकार मिलन समारोह आयोजित किया गया जहां पर जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी, जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष प्रकाश जगवानी, पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी, राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद नईम खान, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास पाठक व कार्यालय प्रभारी रवि मिश्रा अतिथियों ने मां वीणा वादनी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात आतिथ्यगणों का माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
http://www.drmsnews.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news)आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी,उमरिया,अनूपपुर)मध्य प्रदेश (भारत) दिन सोमवार 28 फरवरी 2022
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) (http://www.drmsnews.online)
परिवार व वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर म.प्र. की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पत्रकार कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष विजय प्रकाश गौतम आतिथ्यों स्वागत अभिवादन कर पत्रकार कल्याण परिषद के उद्देश्य व आयोजित पत्रकार मिलन समारोह के संबंध में जानकारी दी।
सामारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोकीनाथ गर्ग पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष से सभी सदस्यों को अधिमान्यता दिलायें जाने में सहयोग के साथ उनका हक दिलायें जाने पर ध्यान आकर्षित किया।, जयसिंहनगर से पत्रकार राम निवास तिवारी जी, रवि मिश्र पत्रकार सुरक्षा कानून के पक्ष में आवाज उठायें कानून को पत्रकार के पक्ष लागू करायें जाने का पक्ष लिया।
पूर्व नपाध्यक्ष प्रकाश जगवानी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार लोक तंत्र के चौथे स्तंभ है आप से ही हमें समाचार मिलते हैं, जानकारी मिलती है। सभी प्रकार की खबरें होती हैं, लेकिन मेरा मानना है कि जहां आच्छे कार्य हो रहें हो, खबरें साकारात्मक भी होने चाहिए।
उप संचालक जन संपर्क जी एस मर्सकोले ने अधिमान्यता के संबंध में जानकारी दी और नियम बताए और आगे समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि जिले के पत्रकारों को बीमारी सहायता निधि से लाभ पत्रकार श्रद्धा निधी भी मिल रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी दिनों में आज की बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय हो कि संभागीय मुख्यालय में पत्रकारों के हित में बड़ा आयोजन किया जा सके।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
उन्होंने पत्रकारों के अधिमान्यता के संबंध में बाते बताईं और संघ के अधिवेशन व कार्यों के संबंध विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार प्रताड़ित न हो यह हमारा प्रयास है। पत्रकार की कलम से कोई प्रताड़ित न, हमें मानवता से अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। हमें अपनी खबर पर तटस्थ रहना चाहिए, यही हम पत्रकारों का कर्तव्य है। भारत में पत्रकार स्वतंत्र है। मर्यादा में रहकर पत्रकार खबर का संकलन करें ।
जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी मिलकर कार्य करें, समाज हित में कार्य कर समाज सेवा करें। उन्होंने कहा कि समाज हित में कार्य करने जज्बा हमारे अंदर हो। जनहित का मुद्दा पत्रकार उठाते हैं, पत्रकार समाज की ताकत है हम जनप्रतिनिधियों की ताकत है। प्रदेश स्तर पर पत्रकारों के हित में आवाज उठाया जायेगा।
जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी जिसकी दृढ़ इच्छा शक्ति होती है, वही आदमी पत्रकारिता कर सकता है शासन योजनाओं से लेकर, सभी प्रकार खबरें, पत्रकारों के माध्यम हमें मिलता है आपकी मांगों को प्रदेश स्तर पर रखूंगा। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
समारोह के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी ने श्रीनिवास पाठक को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, अशोक सिंह सेंगर प्रदेश उपाध्यक्ष, हमीद खान को सतना जिला अध्यक्ष, मृगेंद्र सिंह अनूपपुर जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया और आपेक्षा की वे संगठन ने ऊंचाईयों पर ले जायेंगें।
कार्यक्रम में आतिथ्यों का साल-श्रीफल, डायरी-पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात आतिथ्यगणों सहित पत्रकारों ने सुरूचि भोज में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सूरज पयासी ने किया।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
कार्यक्रम के अंत में पत्रकार मिलन समारोह में पूर्व मंत्री/जयसिंहनगर विधायक श्री जयसिंह मरावी, जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष श्री प्रकाश जगवानी व उप संचालक जन संपर्क श्री जी.एस. मर्सकोले की गरीमामयी उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष श्री वेदांती त्रिपाठी ने श्री श्रीनिवास पाठक को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, श्री अशोक सिंह सेंगर को प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री हमीद खान को जिला अध्यक्ष सतना व श्री मृगेंद्र सिंह को जिला अध्यक्ष अनूपपुर मनोनीत किया जिसका उपस्थित पत्रकारों ने करताल ध्वनि से स्वागत किया।
समारोह में वरिष्ठ पत्रकार लवकुश तिवारी, विश्वास हलवाई, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, गणेश मिश्रा, भाजपा नेता संजू ठाकुर, रविन्द्र वर्मा, नरेन्द्र तिवारी, चन्द्र प्रकाश वर्मा, राकेश लखेरा, महेश कुशवाहा, चन्दन केवट, मनीष शुक्ला, सुनील मिश्रा, अन्नपूर्णा तिवारी, लल्लू साहू, दीपक केवट, अजय केवट, के अलावा अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
आईये हम सब मिलकर कोरोना को परास्त करें कोरोना से जंग जनता के संग
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👇
http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह 👉(व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333,
Email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस शहडोल संभाग , भोपाल (मध्य प्रदेश), दिल्ली (भारत) MO. (व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333, email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, प्रोफेसर भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.(8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,
email: prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 🌿
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ विज्ञापन/ फोटो/ विडियो आदि) शामिल होगी। http://www.drmsnews.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। http://www.drmsnews.online में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, http://www.drmsnews.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।
आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। http://www.drmsnews.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें। पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. (8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,email: 👉 prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com
🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी
हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। TogetherAgainstCovid19
मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, खुद टीकाकरण करवाएं और अपने परिवार का टीकाकरण कराकर कोरोना मुक्त बनाएं
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज)
0 टिप्पणियाँ