संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 8962637936 शनिवार 5 मार्च 2022
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए 4 डॉक्टरों को कारण बताओ
नोटिस देने के दिए निर्देश
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्यनाथ जिला चिकित्सालय शहडोल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ओपीडी, जरनल पुरुष एवं महिला वार्ड, शिशु वार्ड, ओपीडी तथा अन्य विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया।
http://www.drmsnews.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news)आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी,उमरिया,अनूपपुर)मध्य प्रदेश (भारत) दिन शनिवार 5 मार्च 2022
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) (http://www.drmsnews.online)
परिवार व वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर म.प्र. की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
ओपीडी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां खड़े मरीजों से चर्चा की तथा उनसे खड़े होने का कारण पूछा। जिस पर मरीजों ने बताया कि वह डॉक्टर्स का इंतजार कर रहे हैं। जिस पर कलेक्टर को बताया गया कि 4 डॉक्टर जिनकी ड्यूटी यहां लगाई गई हैं वह अनुपस्थित हैं तथा अभी तक वह ड्यूटी पर नहीं आए हैं जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित ड्यूटी डॉक्टर्स डॉ० कमलेश परस्ते, डॉ० पुष्पेंद्र तिवारी, डॉ० मुकुंद चतुर्वेदी एवं डॉ० मोहन तिवारी कारण बताओ नोटिस देकर जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में साफ सफाई एवं स्वच्छता बरतने के निर्देश दिए तथा सभी डॉक्टर्स को हिदायत दिया कि सभी डॉक्टर समय पर उपस्थित होकर जिला चिकित्सालय में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान जिला नोडल अधिकारी डॉ० पुनीत श्रीवास्तव सहित जिला चिकित्सालय अमला उपस्थित था।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
नेशनल लोक आदालत के संबंध में हुई बैठक
DRMS NEWS शहडोल। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल व्ही.पी. सिंह की अध्यक्षता में एडीआर सेंटर शहडोल के सभागार में 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में न्यायालय में लंबित आपराधिक प्रकरण, एनआईएक्ट के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, विद्युत अधिनियम के प्रकरण, पारिवारिक प्रकरण, सिविल प्रकरण एवं अन्य प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में बताया कि गया किनेशनल लोक अदालत में प्रिलिटिगेशन प्रकरण जिसमें बैॅंक रिकवरी, विद्युत, जलकर एवं संपत्ति कर एवं बीएसएनएल के प्रकरणों को भी राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जाएगा एवं नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी। बैठक में अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, बीमा कंपनी अधिवक्ताओं एवं बीमा कंपनियों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में किये गए पौधरोपण के कार्य
DRMS NEWS शहडोल। प्रदेश में पर्यावरण केा सुरक्षित करने के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार 1 मार्च से 5 मार्च 2022 तक प्रदेश सहित शहडोल जिले में भी कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र के निर्देशन में पौधरोपण अभियान ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों मेें चलाया गया। पौधरोपण अभियान में आज बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल परिसर शहडोल में पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अभियान में अधिष्ठाता डॉ मिलिंद शिरालकर, अस्पताल अधीक्षक डॉ नागेंद्र सिंह, प्रभारी सौंदर्यीकरण समिति डॉ सुनील तिड़के, अस्पताल उप अधीक्षक डॉ कबीरपंथी सहित अन्य स्टॉफ गण ने पौधरोपण कर वायुदूत ऐप फोटो अपलोड किया गया।
इसी प्रकार पौधरोपण अभियान में जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम छतवई, पंचगांव, जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम खडडा, जमुनी, विजयसोता, जनपद पंचायत बुढार के विभिन्न ग्रामों तथा नगरीय क्षेत्रों में भी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्थानीय लोगों द्वारा शासकीय रिक्त भूमियों, विद्यालयों, ग्राम पंचायतों के रिक्त भूमियों पर फलदार पौधों का रोपण किये गए तथा लोंगो द्वारा पौधरोपण के पष्चात वायुदूत ऐप पर फोटो भी अपलोड किये गए।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👇
http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह 👉(व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333,
Email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस शहडोल संभाग , भोपाल (मध्य प्रदेश), दिल्ली (भारत) MO. (व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333, email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, प्रोफेसर भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.(8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,
email: prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 🌿
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ विज्ञापन/ फोटो/ विडियो आदि) शामिल होगी। http://www.drmsnews.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। http://www.drmsnews.online में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, http://www.drmsnews.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।
आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। http://www.drmsnews.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें। पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. (8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,email: 👉 prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com
🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी
हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। TogetherAgainstCovid19
मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, खुद टीकाकरण करवाएं और अपने परिवार का टीकाकरण कराकर कोरोना मुक्त बनाएं
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज)
0 टिप्पणियाँ