DRMS NEWS

DRMS NEWS

राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 सेवा की मानवीय पहल


माजना कालोनी में परित्यक्त अवस्था में मिली नवजात बच्ची को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया 

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 मंगलवार 19 दिसम्बर 2023

DRMS NEWS भोपाल । थाना हबीबगंज के अंतर्गत माचना कॉलोनी में एक नवजात बच्ची मिली थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया था। एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा नवजात को देखे जाने पर पुलिस सहायता के लिए 19 दिसम्बर 2023 को यह सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल भोपाल जिले के हबीबगंज थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र यादव पायलेट राजेन्द्र सेन ने मौके पर पहुँचकर बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति एक नवजात बच्ची को छोड़ कर चला गया था, जिसकी सूचना रहवासियों ने डायल-100 को कॉल कर दी थी। 

डायल-112/100 स्टाफ ने बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया और एफ आर व्ही वाहन से स्थानीय लोगो की मदद से बच्ची को जय प्रकाश चिकित्साल्य पहुँचाया जहाँ वह उपचाररत है । अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।



सोनकच्छ से रात्रि में दंपति को अपने गाँव जाने के लिए नहीं मिल रहा था साधन डायल-112/ 100 सेवा से मांगी मदद 

DRMS NEWS देवास। थाना सोनकच्छ के अंतर्गत बाय पास से एक दंपति को अपने घर जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा था । पुलिस सहायता के लिए उन्होने इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल देवास जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक लोकेश दाँगी एवं पायलेट कुलदीप वर्मा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि दंपति को महु गाँव जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था । डायल-112/100 सेवा द्वारा दंपति को उनके घर पहुँचाया गया। दंपति द्वारा डायल- 112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया  


अमखेड़ा गाँव में मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो घायल 

DRMS NEWS रायसेन थाना देहगांव के अंतर्गत अमखेड़ा गाँव में एक मोटर साइकिल का एक्सीडेंट होने से दो व्यक्ति घायल हो गये थे। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल रायसेन जिले के देहगांव थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक हरनाम सिंह एवं दिनेश सक्सेना ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साइकिल के अनियंत्रित हो जाने से दो व्यक्ति मोटर साइकिल से गिर कर  घायल हो गये थे। डायल-112/100 सेवा द्वारा घायलों को शासकीय अस्पताल देहगांव पहुँचाया गया ।



अल्लीखेड़ी गाँव में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दंपति हुए घायल

DRMS NEWS गुना। थाना चाचोड़ा के अंतर्गत अल्लीखेड़ी गाँव में एक एक्सीडेंट में  दो व्यक्ति घायल हो गए थे । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल गुना जिले के चाचोड़ा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक कृष्ण गोपाल भदौरिया एवं पायलेट शिवनारयाण मीना ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दंपति घायल हो गये थे। डायल -112/100 सेवा द्वारा घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया । अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।



सगरा गांव रोड पर दो मोटर साईकिल आपस भिड़ंत में  03 जख्मी 

DRMS NEWS भिण्ड। थाना नयागाँव भिण्ड के अंतर्गत सगरा गाँव रोड पर दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से 03 व्यक्ति घायल हो गए थे । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल भिण्ड जिले के नयागाँव भिण्ड थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । 

डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से 03 घायल व्यक्तियों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय भिण्ड मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

 


ग्राम मेनपानी में स्कूटी और बोलेरो का की टक्कर में  02 लोग चोटिल 

DRMS NEWS सागर। थाना गोपालगंज के अंतर्गत मेनपानी गाँव में स्कूटी और बोलेरो गाड़ी की टक्कर हो जाने से 02 व्यक्ति घायल हो गए थे । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल सागर जिले के गोपालगंज थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । 

डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि बोलेरो और स्कूटी की टक्कर हो जाने से 02 घायलों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय सागर मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

   


ग्राम फतेहपुर में अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति हुए बेहोश 

DRMS NEWS राजगढ़। थाना खिलचीपुर के अंतर्गत फ़तेहपुर गाँव में अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने से एक 65 वर्षीय व्यक्ति बेहोशी हो गए थे । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । 

डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने से बेहोश हो गए थे । बुजुर्ग व्यक्ति को डायल-112/100 स्टाफ ने उपचार उपरांत एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर राजगढ़ मे उनके परिजन के पास छोड़ा।

=====================

शेष प्राकृतिक जीवन तक जेल में रहेगा दुराचारी  

DRMS NEWS शहडोल। द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश शहडोल श्री संदीप कुमार सोनी ने  थाना गोहपारू के अपराध क्रमांक 403/21, सत्र प्रकरण क्रमांक 267/21 में आरोपी अवधेश सिंह गोंड पिता वैजनाथ गोंड वर्तमान उम्र 30 साल, निवासी मलमाथर, गोहपारू जिला शहडोल म0प्र0 को भादवि की धारा 450 में 05 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड एवं  धारा 5 (एम) सहपठित धारा 6 पाक्सो एक्ट में आजीवन कारावास अर्थात शेष प्राकृतिक जीवन के लिए कारावास एवं 1000/- रूपये अर्थदण्ड, से दंडित किया गया। शासन की ओर से उक्त प्रकरण में श्रीमती सुषमा सिंह ठाकुर सहा0 जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला शहडोल के द्वारा पैरवी की गई।

रात में सूनेपन का फायदा उठाकर किया दुराचार          

यह जानकारी देते हुए संभागीय जनसंपर्क अधिकारी (अभियोजन) नवीन कुमार वर्मा ने बताया कि 30 सितंबर 2021 को फरियादी ने थाना गोहपारू में अपनी पीड़िता पुत्री के साथ उपस्थित होकर एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि 29 सितंबर 2021 को दोपहर 03 बजे मैं अपने गांव बदरा गया था, उसकी पत्नि सागर मजदूरी करने चली गई थी। 

घर में उसकी नाबालिक पुत्री अकेली थी, जब रात करीब 09ः30 बजे घर वापस आया तो उसकी नाबालिक लड़की ने बताया कि गांव का अवधेश सिंह रात 09 बजे घर के अंदर जबरदस्ती घुस आया था और उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। हल्ला गोहार की तो बड़े पापा, बड़ी मम्मी और अन्य घर के लोग आ गए तो आरोपी अवधेश बंधा तरफ भाग गया।

रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना उपरांत प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उसे जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण के रूप में चिन्हित किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियोेजन द्वारा प्रस्तुत किए गए सशक्त तर्कों से सहमत होकर एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विचारण उपरांत आरोपी को उपरोक्तानुसार दण्ड से दंडित किया गया।


शादी एवं अच्‍छी नौकरी का प्रलोभन देकर लड़की को ले जाकर बेचने वालों एवं उसके साथ दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी  को कठोर कारावास

DRMS NEWS शहडोल  श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री संदीप कुमार सोनी (विशेष न्‍यायालय पॉक्‍सो अधिनियम) जिला शहडोल के द्वारा सत्र प्रकरण क्रमांक 83/21, शासन विरूद्ध भूरी जाटव वगैरह में आरोपी

1. सचिन जाटव उम्र 23 वर्ष पिता राम सिंह जाटव निवासी ग्राम भगोनिया थाना परवलिया जिला सिहोर को भादवि0 की धारा 370 में सात वर्ष का कठोर कारावास, धारा  376 (2)(एन) में दस वर्ष का कठोर कारावास एवं 1-1 हजार के अर्थदंड से द‍ंडित किया गया। 

2. अभियुक्‍त पूजा जाटव को धारा 366 भादवि0 में तीन वर्ष एवं धारा 370/34 भादवि0 में सात वर्ष एवं क्रमश: 500 तथा 1000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। 

3. रघुनाथ जाटव को धारा 366 भादवि0 में 3 वर्ष का कठोर कारावास एवं 500 का अर्थदंड  तथा धारा 370 भादवि0 में 7 वर्ष के कठोर कारावास एवं 1 हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया।

अन्‍य आरोपीगण 4. शांती गुड्डा उर्फ काजल, 5. देववती, 6. गणेश  को धारा 366 भादवि0 में तीन वर्ष का कठोर कारावास एवं 500-500 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। 

अभियोजन अधिकारी की विशेष अनुरोध पर न्‍यायालय द्वारा पीड़िता को पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत प्रतिकर प्रदान किये जाने की अनुशंसा की गई है।  शासन की ओर से प्रकरण में श्रीमती सुषमा सिंह ठाकुर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी शहडोल द्वारा पैरवी की गई ।

घर आकर दिया प्रलोभन 

यह जानकारी देते हुए संभागीय जनसंपर्क अधिकारी (अभियोजन) नवीन कुमार वर्मा बताया कि फरियादिया 06 अगस्त 2020 को  थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई कि एक वर्ष पूर्व अभियुक्‍त देववती सिंह, सीमा सिंह, गणेश सिंह एवं काजल उसके घर आकर बोले कि ‘’उसके पिता खत्‍म हो गये हैं, उसकी शादी-ब्‍याह नहीं होगी वह उनके साथ चले तो उसकी शादी अच्‍छे घर में करा देगें और नौकरी देगें मजे से रहेगी’’। कहकर गोहपारू से शहडोल  ले आये तथा शहडोल से ट्रेन से विदिशा ले गये और वहां पर रघुनाथ जाटव व उसकी पत्‍नी के घर ग्राम बंधिया पहुंचाकर वापस आ गये। 

अभियुक्‍त रघुनाथ जाटव एवं पूजा जाटव उसे अपने घर में रखकर ईटा-भट्ठा में मजदरी करवाते थे। इस दौरान भूरी जाटव नाम की एक  महिला रघुनाथ के घर आती थी और कहती थी कि उसका देवर सचिन अच्‍छा है वह उससे शादी कर ले। एक दिन रघुनाथ जाटव ने सचिन जाटव से  बीस हजार रूपये लेकर सचिन  के साथ  भेज दिया।  

अभियुक्‍त सचिन जाटव पीडि़ता को अपने घर ले जाकर रखा था उसकी इच्‍छा के विरूद्ध उसके साथ लगातार बलात्‍कार करता था। एक दिन जब सचिन घर में नहीं था तब वह मौका पाकर  किसी तरह भाग कर अपने घर आ गई। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत किए गए सशक्त तर्कों से सहमत आरोपीगणों को उपरोक्तानुसार दण्ड से दंडित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ