
लोगों को सहजता के साथ राशन उपलब्ध हो - सीईओ जिला पंचायत
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 सोमवार 18 दिसम्बर 2023
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन की उपस्थित में सोमवार 18 दिसम्बर 2023 को समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए कि जिले के उचित मूल्य दुकानों से लोगों का खाद्यान्न मुहैया हो इसके लिए सतत भ्रमण करें।
उन्होंने कहा कि सभी उचित मूल्य की दुकानें समय पर खुले यह सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी प्रकार की खाद्यान्न वितरण में परेशानी न हो लोगो को सहजता के साथ राशन मुहैया कराया जाए।
उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नल जल योजना के तहत किये गए कार्य के कारण खराब हुई सड़कों को मम्मरत भी करवाना भी सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा विभागवार की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाए तथा कोई प्रकरण लंबित न रहें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला स्तर के अधिकारी शिकायतकर्ता से स्वयं बात कर लंबित प्रकरण को संतुष्टिपूर्वक बंद कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन ने विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राहियों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए कोई भी व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में की गई गतिविधियों को पोर्टल पर भी अपलोड़ किया जाए।
बैठक मेें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय, जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
===============
विकसित भारत संकल्प यात्रा का लोगोें ने बैंड बाजे के साथ किया स्वागत
DRMS NEWS शहडोल। शहडोल जिले के जनपद पंचायत गोहपारू केे ग्राम मोहतरा में विकसित भारत संकल्य यात्रा पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया।
मोहतरा में आयोजित शिविर के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों को दी गई। इसके साथ ही लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों एवं अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों के आधार पर संभावित लाभार्थियों का नामांकन व चयन भी किया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है। प्रचार प्रसार हेतु वीडियो वैन में आडियो, वीडियो, ब्राोसर आदि सामग्री उपलब्ध है।
यात्रा के दौरान विभागीय स्टालों में योजनाओं की जानकारी देने व हितलाभ के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहे है। शिविरों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा दवा वितरण की भी व्यवस्था करायी गयी है।
यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान मे आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम पोषण योजना, हर घर जल जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग,स्वाइल हैल्थ कार्ड उन्नत कृषि यंत्र वितरण आदि को शामिल किया गया है ।
इसी तरह शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उज्ज्वला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधौसंरचना आदि का यात्रा के दौरान लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है।
===============
विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों को विभिन्न योजनाओं का मिल रहा लाभ
DRMS NEWS शहडोल। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम महदेवा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेन्द्र सिंह धुर्वें सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में निकाली गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान महदेवा में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं योजनाओं के लाभाार्थियों ने अपने अनुभव साझा किये।
शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेन्द्र सिंह ने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही यहाँ पर विभाग वार स्टॉल लगाए गए है, ग्रामीण जन योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उन्होने कहा कि यात्रा का उद्देश्य भी ग्रामीण जनो को योजनाओ का लाभ पहुचाना है। साथ ही ग्राम पंचायत महदेवा में प्रचार रथ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन, योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित किये गए।
===============
पोंडी कला में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा
DRMS NEWS शहडोल। शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत पोंडीकला में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। जिसमें जनप्रनिधियों द्वारा लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया एवं योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया। साथ ही लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई।
===============
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत हितग्राहियों के पंजीयन हेतु 18 से 22 दिसम्बर 2023 तक विशेष पंजीयन अभियान
DRMS NEWS शहडोल। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत हितग्राहियों के पंजीयन हेतु दिनांक 18 से 22 दिसम्बर 2023 तक विशेष पंजीयन अभियान का आयोजन किये जाने के निर्देश आयुक्त संचालनालय महिला एवं बाल विकास मध्य प्रदेश ने दिये है।
15 दिसम्बर 2023 को जारी पत्र में आदेशित है कि भारत सरकार मंत्रालय म.बा.वि. का पत्र क्रमांक F.No.17/18/2023-PMMVY 14 दिसम्बर 2023 भारत सरकार द्वारा 01 अप्रैल 2022 से लागू प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत पात्र महिला हितग्राहियों को प्रथम प्रसव पर दो किश्तों में (प्रथम किश्त 3000/- एवं द्वितीय किश्त 2000/-) एवं द्वितीय प्रसव बालिका जन्म होने पर एकमुश्त राशि रू 6,000/- प्रदान किये जाने का प्रावधान है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रदेश में प्रथम प्रसव के 6,35,896 एवं द्वितीय प्रसव बालिका जन्म के पूर्व वर्ष के शेष एवं इस वर्ष के 2,60,646 हितग्राहियों को पंजीकृत किया जाना है। जिसके विरूद्ध 14 दिसम्बर 2023 तक प्रथम प्रसव के 3,07,134 एवं द्वितीय प्रसव बालिका जन्म के 1.49.402 हितग्राहियों का ही पंजीयन किया गया है। वर्तमान में 28,686 प्रकरण आधार से बैंक खाता लिंक कराये जाने हेतु शेष है।
भारत सरकार के निर्देशानुसार योजनान्तर्गत निर्धारित पात्रता, मापदंड में आने वाले सभी पात्र हितग्राहियों का सर्वेक्षण कराते हुये 18 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2023 तक विशेष पंजीयन आभियान का आयोजन किया जाना है।
निर्देशित किया गया है कि इस अभियान के दौरान 18 से 22 दिसम्बर 2023 तक हितग्राहियों का पंजीयन, प्रकरणों का इम्यूनाईजेशन अप्रूवल, प्रकरणों का पेमेंट अप्रूवल, प्रकरणों का पेमेंट जनरेशन, शून्य पंजीयन वाले आंगनवाड़ी केन्द्रों में पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर पंजीयन करना, हितग्राहियों के आधार से बैंक खाता लिंक कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
यह भी निर्देशित किया गया है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत हितग्राहियों के पंजीयन हेतु दिनांक 18 से दिसम्बर 2023 तक विशेष पंजीयन अभियान का आयोजन कर योजना का प्रचार-प्रसार पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक संख्या में पंजीकृत कराकर आयोजित की गतिविधियों का विस्तृत प्रतिवेदन (फोटोग्राफ एवं पेपर कटिंग सहित) संचालनालय को 25 दिसम्बर 2023 तक उपलब्ध कराने हेतु संबंधितों को निर्देशित करायें। साथ ही प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भी योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों के पंजीयन सुनिश्चित कराये जाये।
0 टिप्पणियाँ