कोठार गाँव के पास सवारी ऑटो मोटर साईकिल से टकराकर पलट जाने से 10 यात्री घायल को
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 शुक्रवार 15 दिसम्बर 2023
DRMS NEWS सीधी। थाना कोतवाली के अंतर्गत कोठार गाँव के पास एक सवारी ऑटो पलटने से 10 व्यक्ति घायल हो गए थे । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक सखा राम सिंह एवं पायलेट धर्मेंद्र पाल ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि सवारी ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने के बाद बाइक से टकरा जाने से 10 व्यक्ति घायल हो गये थे। डायल-112/100 सेवा एवं चिकित्सा वाहन द्वारा घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।
--------------------------------
मनकीसर गांव में दो मोटर साईकिल आपस में टकराने से 03 लोगों घायल
DRMS NEWS सीधी। थाना चुरहट के अंतर्गत मनकीसर गाँव में दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से 03 व्यक्ति घायल हो गए थे । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक शिव नारायण भारद्वाज एवं पायलेट राजेन्द्र विश्वकर्मा ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साईकिल की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से 03 व्यक्ति घायल हो गये थे। डायल-112/100 सेवा द्वारा घायलो को शासकीय अस्पताल सिमरिया पहुँचाया गया । अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।
--------------------------------
देल्हा गाँव में बाइक की टक्कर से चार साल का बालक घायल
DRMS NEWS मंडला। थाना नैनपुर के अंतर्गत देल्हा गाँव में बाइक की टक्कर से एक बच्चा घायल हो गया था । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक विशाल एवं विशाल पटेल ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि बाइक की टक्कर से एक चार साल का बालक घायल हो गया था । डायल-112/100 सेवा द्वारा घायल बालक को शासकीय अस्पताल नैनपुर पहुँचाया गया ।
--------------------------------
मसनगांव के पास पिक अप वाहन और टवेरा के भिड़ंत हो जाने से 06 जख्मी
DRMS NEWS हरदा। थाना सिविल लाइन के अंतर्गत मसनगांव के पास पिक अप वाहन और टवेरा के बीच एक्सीडेंट होने से 06 व्यक्ति घायल हो गए थे। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल हरदा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक देवीरम पटेल और पायलेट सचिन विश्नोई ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि पिकअप वाहन और टवेरा के बीच एक्सिडेंट हो जाने से 06 व्यक्ति घायल हो गए थे। डायल-112/100 सेवा द्वारा घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया । अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।
--------------------------------
इतवा गाँव के पास मध्यरात्रि में डबडेरा गाँव से मालथोन लौट रहे परिवार की कार हुई खराब
DRMS NEWS सागर। थाना मालथोन के अंतर्गत इतवा गाँव के पास एक यात्री परिवार की कार खराब हो गई थी । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को रात्रि 10:36 बजे सूचना मिलने पर तत्काल सागर जिले के मालथोन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया ।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक महेश एवं पायलेट अमित ने मौके पर पहुँचकर बताया कि परिवार के साथ डबडेरा गाँव से मालथोन लौट रहे परिवार की कार मध्यरात्रि मे खराब हो गयी थी, आसपास कोई सहायता नहीं मिलने पर यात्री ने डायल-112/100 सेवा से मदद मांगी थी।
डायल 100 स्टाफ ने एफ़.आर.व्ही. वाहन से परिवार के सभी सदस्यो को मालथोन पहुँचाया। परिवार के सभी सदस्यो ने डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ