
मुख्यमंत्री ने संकल्प यात्रा की तैयारियों के संबंध में की जनप्रतिनिधियों से चर्चा
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 शुक्रवार 15 दिसम्बर 2023
DRMS NEWS शहडोल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 16 दिसम्बर 2023 को मध्य प्रदेश में प्रारंभ हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को सब मिलकर सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि 16 दिसम्बर से 26 जनवरी 2024 तक चलने वाली संकल्प यात्रा में सभी सहभागी बने।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के वीडियों कान्फ्रेसिंग में विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, श्रीमती शालिनी सरावगी, श्रीमती रविंदर कौर, उपाध्यक्ष नगर पलिका प्रवीण शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा, समाजसेवी संतोष लोहानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।
===============
विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 16 दिसम्बर से, लगाए जाएगे विभागीय स्टॉल
DRMS NEWS शहडोल। आगामी 16 दिसंबर से 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ जिला मुख्यालय के मानस भवन से किया जाएगा।
जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, पंचायत विभाग जैसे अन्य विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर यथासंभव हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
गौरतलब है कि विकसित संकल्प भारत यात्रा का उददेष्य केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आरंभ की जा रही है। यह यात्रा 1़6 दिसम्बर से 26 जनवरी 2024 तक निकाली जाएगी।
===============
योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक पहुंचे- नोडल अधिकारी कुमार राहुल
DRMS NEWS शहडोल। आगामी 16 दिसंबर से 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन हेतु आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में भारत सरकार द्वारा जिले हेतु नियुक्त विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोड़ल अधिकारी कुमार राहुल की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोड़ल अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ जिले के दूरस्थ ग्रामों के लोगों तक पहुंचना चाहिए, कोई भी योजना के पात्र हितग्राही वंचित न रहें।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी बेहतर समन्वय के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन ने नोडल अधिकारी को बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बैठक में बताया कि जिले विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु रूट चार्ट एवं शिविर स्थल निर्धारित कर दिया गया है और जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्र की 19 तथा शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं चिन्हित हैं, इनमें स्वस्थ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, उचित पोषण, गरीबों के लिए आवास, वित्त पोषण सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।
योजनाओं की जानकारी और प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक जिले में ग्राम पंचायत तक मोबाइल वैन पहुँचेगी, जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी का उद्बोधन, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे।
यह वैन सभी नगरीय निकायों में भी जाएगी तथा पम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन प्रदर्शन भी होगा।
लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए मेरी कहानी-मेरी जुबानी जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ड्रोन प्रदर्शन द्वारा प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।
==================
विकसित संकल्प यात्रा 16 दिसम्बर से, जनपदवार रूट चार्ट निर्धारित
DRMS NEWS शहडोल। शहडोल जिले के समस्त जनपदों में 16 दिसम्बर से विकसित संकल्प यात्रा प्रारंभ की जाएगी। जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत राजेश जैन ने बताया कि 18 दिसम्बर को जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत बिजौरी, देवगंवा में विकसित संकल्प यात्रा निकाली जाएगी एवं शिविर हाई स्कूल बैगहा एवं पंचायत भवन देवगंवा में लगाई जाएगी।
19 दिसम्बर को जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत मैकी, पटासी में विकसित संकल्प यात्रा निकाली जाएगी एवं शिविर माध्यमिक शाला मैकी एवं पंचायत भवन पटासी में लगाई जाएगी।
इसी प्रकार 18 दिसम्बर को जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत मोहतरा एवं करूआ में विकसित संकल्प यात्रा निकाली जाएगी एवं शिविर पंचायत भवन मोहतरा एवं करूआ में लगाई जाएगी। 19 दिसम्बर को जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत पटोरी, देवरी-2 में विकसित संकल्प यात्रा निकाली जाएगी एवं शिविर पंचायत भवनों में लगाई जाएगी।
इसी प्रकार 18 दिसम्बर को जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत चंगेरा,बिरूहली, खरला में विकसित संकल्प यात्रा निकाली जाएगी एवं शिविर पंचायत भवनों में लगाई जाएगी। 19 दिसम्बर को जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत नेमूहा, देवरी एवं चाका में विकसित संकल्प यात्रा निकाली जाएगी एवं शिविर पंचायत भवनों में लगाई जाएगी।
इसी प्रकार 18 दिसम्बर को जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत पोडीकला, हिडवाह, में विकसित संकल्प यात्रा निकाली जाएगी एवं शिविर पंचायत भवन हिडवाह एवं हाई स्कूल पोड़ीकला में लगाई जाएगी।
19 दिसम्बर को जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत टिहकी एवं घोरसा में विकसित संकल्प यात्रा निकाली जाएगी एवं शिविर पंचायत भवन घोरसा एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय टिहकी में लगाई जाएगी।
इसी प्रकार 18 दिसम्बर को जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत दलको कोठार एवं दलको जागीर में विकसित संकल्प यात्रा निकाली जाएगी एवं शिविर पंचायत भवनों में लगाई जाएगी। 19 दिसम्बर को जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत निपनिया एवं पपौढ़ में विकसित संकल्प यात्रा निकाली जाएगी एवं शिविर पंचायत भवनों में लगाई जाएगी।
===============
श्रमोदय आवासी विद्यालय हेतु प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी को
DRMS NEWS शहडोल। प्रभारी सहायक श्रमायुक्त शहडोल ने जानकारी दी है कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त निःशुल्क शिक्षा के लिए भोपाल, इन्दौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में श्रमोदय विद्यालय संचालित हैं।
इन विद्यालयों में प्रतिवर्ष कक्षा 6 में प्रति विद्यालय 160 विद्यार्थियों एवं कुल 640 विद्यार्थियों को प्रवेश देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत श्रमिकों के पाल्यों को श्रमोदय विद्यालय में निःशुल्क प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी 2024 को सम्पन्न होगी। प्रवेश परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी हेतु श्रमोदय पोर्टल www.shramodayvidyalay. mp.gov.in पर उपलब्ध है।
===============
अनुगूंज कार्यक्रम 16 दिसम्बर को
DRMS NEWS शहडोल। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल ने जानकारी दी है कि स्कूली शिक्षा में रचनात्मक प्रोत्साहन की पहल अनुगूंज कार्यक्रम 16 दिसम्बर 2023 को दोपहर 10 बजे से जिला मुख्यालय के मानस भवन में आयेाजित किया जाएगा।
जिसमें मुख्य अतिथि विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष घनष्याम जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, समाजसेवी कमल प्रताप सिंह, सीसीएफ शहडोल एलएल उइके होंगे। साथ ही अनुगूंज कार्यक्रम में शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएगें।
===============
0 टिप्पणियाँ