DRMS NEWS

DRMS NEWS

कर्मचारियों ने सुशासन दिवस की ली शपथ

सुशासन दिवस की दिलाई गई शपथ

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 शुक्रवार 22 दिसम्बर 2023

DRMS NEWS शहडोल कलेक्टर कार्यालय शहडोल के विराट सभागार में 22 दिसम्बर 2023 को सुशासन दिवस की शपथ जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन पटेल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारियों को दिलाई गई।

========================

12 जनवरी 2024 को महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल में युवा गणतंत्र दौड़

DRMS NEWS शहडोल अदम्य युवा सेवा समिति ने जानकारी दी है कि स्वामी विवेकानंद जयंती व गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ का आयोजन स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल में 12 जनवरी को किया जा जाएगा। 

प्रतियोगिता मे भाग के लिए खिलाड़ियों की आयु 12 से 25 के मध्य एवं मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिए अपना नाम, जन्मतिथि, पता व मोबाईल नंबर 7415792614 मे भेज सकते हैं व प्रतियोगिता हेतु पंजीयन 5 जनवरी 2024 तक किया जाएगा।

========================

ग्राम भटिया में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा

DRMS NEWS शहडोल केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने, एवं विभिन्न सुविधाओं को लोगों के साथ साझा करते हुये 22 दिसम्बर 2023 को शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढ़ार के ग्राम पंचायत भटिया में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आयोजित की गई। 

कार्यक्रम स्थल पर संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया ।

========================

आईईसी वैन के माध्यम से योजनाओं की दी गई जानकारी 

DRMS NEWS शहडोल शहडोल जिले के बुढ़ार जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भटिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड़, उज्जवला योजना जैसे अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी  आईईसी वैन के माध्यम से दी गई।

========================

लोगों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का फूल मालाओं से किया स्वागत 

DRMS NEWS शहडोल विकसित भारत संकल्प यात्रा शहडोल जिले जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत सेमरा में जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में निकाली गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं से किया। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में योजनाओं के लाभाार्थियों ने अपने अनुभव साझा किये। साथ ही प्रचार रथ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन, योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित किये गए।

========================

ग्राम सेमरा में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा

DRMS NEWS शहडोल।  जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत बुढ़ार के ग्राम पंचायत सेमरा, में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई।  

यात्रा के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से हितलाभ का वितरण किया गया। साथ ही आईईसी वैन वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

========================

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ