DRMS NEWS

DRMS NEWS

झूठे अथवा भ्रामक विज्ञापनों से रहें सावधान


राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित हुआ संगोष्ठी एवं कार्यशाला

 संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 रविवार 24 दिसम्बर 2023

DRMS NEWS शहडोल राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में संगोष्ठी एवं कार्यशाला आयोजित की गई।  कार्यशाला में बताया गया कि खरीदी गई वस्तु/प्राप्त की गई सेवा की गुणवत्ता, मात्रा और कीमत को जानें ताकि आपके साथ अनुचित व्यापार-व्यवहार के माध्यम से धोखा न हो सकें।

उपभोक्ता को अपने निवास स्थान के न्यायालय में परिवारवाद की अधिकारिता,  5 लाख रुपए तक दावे में न्याय शुल्क देय नही 

अनुचित अथवा प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार अथवा अनैतिक रूप से शोषण का कानूनी समाधान कराएँ, जान-माल को नुकसान पहुंचाने वाली घटिया/ खतरनाक वस्तुएं खरीदने/ सेवाएं प्राप्त करने से बचें। 

जहां तक संभव हो वस्तुएं और सेवाएं प्रतियोगी दरों पर प्राप्त करें, 5.00 लाख रूपये तक के दावे में कोई न्याय शुल्क देय नहीं है। उपभोक्ता को अपने निवास स्थान के न्यायालय में परिवारवाद की अधिकारिता है।  

झूठे अथवा भ्रामक विज्ञापनों से रहें सावधान 

कार्यशाला में बताया गया कि कोई भी वस्तु खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता और कीमत के बारे में पूरी जानकारी हो, झूठे अथवा भ्रामक विज्ञापनों से सावधान रहें। सुरक्षा और गुणवत्ता हेतु आई.एस. आई. मार्क और एगमार्क वस्तुएं ही खरीदें, खरीदी गई वस्तु की उचित रसीद/कैश मेमो तथा गारंटी/वारंटी कार्ड लें। 

इस पर विक्रेता के हस्ताक्षर तथा मुहर लगी हो,खराब वस्तु की बिक्री अथवा घटिया सेवाओं अथवा अनुचित या प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार की शिकायत समाधान के लिए जिला आयोग, राज्य आयोग अथवा राष्ट्रीय आयोग में संपर्क करें। 

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत  राजेश जैन,उपभोक्ता फोरम सदस्य नीलम, जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन पटेल, उपसंचालक कृषि आरपी झरिया सहित शुभदीप खरे, के.के. सुहाने, राकेश जायसवाल, विष्णु प्रताप सिंह, कल्याणी बाजपेई व विक्रेतागण उपस्थित थे ।

==============================

विधायक शरद जुगलाल कोल ने सैला नृत्य में निभाई सहभागिता 

DRMS NEWS शहडोल जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत कोठीगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल ने सैला नृत्य में अपनी सहभागिता निभाई।

==============================

ग्राम नेमुहा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का फूल माला से किया गया स्वागत

DRMS NEWS शहडोल  शहडोल जिले के बुढार जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नेमुहा  में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। स्थानी लोगों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का फूल माला से स्वागत किया गया। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं हेतु शिविर भी लगाए गए। आयोजित सिविर  में स्थानीय लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई। एवं योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण भी किया गया

==============================

विकसित भारत संकल्प यात्रा का कोठीगढ़ में हुआ आयोजन

DRMS NEWS शहडोल जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत कोठीगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई।  

यात्रा के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से हितलाभ का वितरण किया गया। साथ ही  आईईसी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

==============================

ग्राम चकोडिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई

DRMS NEWS शहडोल शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत चकोडिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। लोगों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का बैंड बाजे के साथ स्वागत किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण जन को केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। 

साथ ही विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आईईसी वैन द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ