
थाना खिमलासा के करमपुर रोड पर बाईक से गिरकर दो घायल
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 शनिवार 9 दिसम्बर 2023
DRMS NEWS सागर के थाना खिमलासा के अंतर्गत करमपुर रोड पर बाईक से गिरकर दो व्यक्ति घायल हो गए थे। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल सागर जिले के खिमलासा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया ।
डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि बाईक से गिरकर घायल हुए दो व्यक्तियों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर खुरई अस्पताल मे भर्ती करवाया, जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
======================
माधव नगर के लाखापटेरी में पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय व्यक्ति घायल
DRMS NEWS कटनी। थाना माधव नगर के अंतर्गत लाखापटेरी में पेट्रोल पम्प के पास मोटर साईकिल से गिरकर 40 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल कटनी जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया ।
डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल की टक्कर पालतू पशु से हो जाने से गिरकर घायल हुए 40 वर्षीय व्यक्ति को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय कटनी मे भर्ती करवाया, जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
======================
परिवार के साथ नागपुर से जबलपुर लौट रहे यात्री की कार ग्राम अलोनिया में हुई खराब, डायल-112/100 से मांगी सहायता
DRMS NEWS सिवनी। थाना बंडोल के अंतर्गत अलोनिया गाँव में परिवार के साथ जबलपुर लौट रहे एक यात्री की कार खराब हो गई थी। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को रात्रि 02:50 बजे सूचना मिलने पर तत्काल सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि परिवार के साथ नागपुर से जबलपुर लौट रहे यात्री की कार खराब हो गयी थी। आसपास कोई सहायता नहीं मिलने पर यात्री ने डायल-112/100 सेवा से माँगी मदद पुलिस स्टाफ ने कार को टोचन करवाकर स्टार्ट करवाया एवं परिवार को गंतव्य के लिए रवाना किया। यात्री परिवार द्वारा डायल-112/100 सेवा की प्रशंसा एवं पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया।
======================
ग्राम सरसडोल में खमरिया रोड पर दो मोटर साईकिल आपस मे टकराई, 03 घायल
DRMS NEWS सिवनी। थाना लखनवाड़ा के अंतर्गत सरसडोल गाँव में खमरिया रोड पर दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से 03 व्यक्ति घायल हो गए थे। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल सिवनी जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साईकिल की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से 03 घायलों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही एवं प्राइवेट वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय सिवनी मे भर्ती करवाया, जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
======================
मेहगाँव के कुथोंदा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साईकिल से गिरकर महिला एवं युवक घायल
DRMS NEWS भिण्ड। थाना मेहगाँव के अंतर्गत कुथोंदा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साईकिल से गिरकर महिला एवं युवक घायल हो गए थे। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल भिण्ड जिले के मेहगाँव थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया ।
डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक से गिरकर घायल हुए बुआ-भतीजा को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर मेहगाँव अस्पताल मे भर्ती करवाया । जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ