
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 शुक्रवार 12 जनवरी 2024
थान्दला रोड स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय गिरकर यात्री घायल
DRMS NEWS झाबुआ। थाना थान्दला के अंतर्गत थान्दला रोड स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल झाबुआ जिले के थान्दला थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि थान्दला रोड स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय गिरकर घायल हुए व्यक्ति को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर थान्दला अस्पताल मे भर्ती करवाया, जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
======== drms news समाचारों में सबसे आगे ========
======== drms news समाचारों में सबसे आगे ========रतलाम के शिवगढ़ में रात्रि में घर की राह भटकी दो बालिकाओं को डायल-112/100 सेवा ने परिजन से मिलाया
DRMS NEWS रतलाम। थाना शिवगढ़ के अंतर्गत दो बालिकाएँ मिली,जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहीं थीं। एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा बालिकाओं को अकेली भटकते हुए देखे जाने पर उन्होने पुलिस सहायता हेतु यह सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह एवं पायलेट लोकेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुँचकर बालिकाओं को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में जानकारी प्राप्त की। बालिकाओं के बारे में जानकारी मिलने पर सत्यापन उपरांत उन्हे परिजन के सुपुर्द किया गया।
परिजन द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में बालिकाएँ घर से निकल कर अपने घर का रास्ता भटक कर घर से दूर पहुँच गयी थी।
======== drms news समाचारों में सबसे आगे ========
मेवली गांव में दो पहिया वाहन के सामने अचानक मवेशी आ जाने से सड़क पर गिरकर महिला घायल
DRMS NEWS विदिशा। थाना गंज बासौदा के अंतर्गत मेवली गाँव मे बाईक से गिरकर एक महिला घायल हो थी । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल विदिशा जिले के गंज बासौदा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि बाईक के सामने पालतू पशु आ जाने से बाईक से गिरकर घायल हुई महिला को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर गंज बासौदा अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ घायल महिला का उपचार किया जा रहा है।
======== drms news समाचारों में सबसे आगे ========
इन्दौर के थाना भँवरकुआ के अंतर्गत 12 वर्षीय बालक स्थानीय जानकारी ना होने से रास्ता भटका, डायल-112/100 सेवा ने परिजन से मिलाया
DRMS NEWS इंदौर। थाना भँवरकुआ के अंतर्गत तीन इमली चौराहे पर एक 12 वर्षीय बालक मिला, जो घर का रास्ता भटक गया था । एक स्थानीय व्यक्ति ने बच्चे को अकेले रोते देखे जाने पर पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल इंदौर जिले के भँवरकुआ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बालक को संरक्षण मे लिया। बालक से जानकारी लेने पर उसने मूसाखेड़ी का पता बताया डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन से मिलाया।
======== drms news समाचारों में सबसे आगे ========
सामरदा गाँव में मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त युवक घायल
DRMS NEWS हरदा। थाना सिविल लाइन के अंतर्गत सामरदा गाँव में एक व्यक्ति मोटर साइकिल से गिरकर घायल हो गया था। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल हरदा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ सउनि पवन राय एवं पायलेट देवेन्द्र बिल्लोरे ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साइकिल के अनियंत्रित हो जाने से एक युवक घायल हो गया था । डायल-112/100 सेवा द्वारा घायल युवल को जिला अस्पताल हरदा पहुँचाया गया
======== drms news समाचारों में सबसे आगे ========
चिचंडा गाँव में दो मोटर साइकिल के आपस में टकरा जाने से दो व्यक्ति जख्मी
DRMS NEWS बैतूल। थाना मुलताई के अंतर्गत चिचंडा गाँव में दो मोटर साइकिल आपस में टकराने से दो व्यक्ति घायल हो गये थे । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक हरिओम वर्मा एवं पायलेट राजू ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साइकिल की आपसी टक्कर हो जाने से दो व्यक्ति घायल हो गये थे। डायल-112/100 सेवा द्वारा घायलों को शासकीय अस्पताल मुलताई पहुँचाया गया। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।
======== drms news समाचारों में सबसे आगे ========
0 टिप्पणियाँ