बास्केटबॉल प्रतियोगिता 4 से 7 जनवरी तक, चयनित खिलाड़ी रवाना
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 मंगलवार 2 जनवरी 2024
DRMS NEWS शहडोल। 67 वीं शालेय राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में आयु वर्ग 14 वर्ष बालक, 17 वर्ष बालिका, बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव, (छत्तीसगढ़) में 4 से 7 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया है। मध्य प्रदेश बास्केटबॉल टीम में शहडोल संभाग के 4 बालक 2 बालिकाओं को चयनित किया गया है। शहडोल संभाग से चयनित खिलाड़ी 17 वर्ष बालिका सृष्टि गुप्ता, दिशी त्रिपाठी, जिया खान, खुशी त्रिपाठी के नाम शामिल है।
इसी तरह शहडोल संभाग के 14 वर्ष बालक में हर्ष चक्रवर्ती, सूर्यभान गुप्ता के नाम शामिल है। बास्केटबाल प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को एडीजी डीसी सागर, संयुक्त संचालक शिक्षा सहदेव मरावी सहित अन्य लोगों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।
=============================
नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन हेतु शुष्क दिवस घोषित
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने आदेश जारी कर कहा है कि मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन वर्ष 2023 के कार्यकम अनुसार मतदान, मतगणना 5 जनवरी 2024 को सम्पन्न होना है।
जारी आदेश में कहा गया है कि नगरीय क्षेत्रों में और उसकी सीमा से लगे ग्राम पंचायतों में स्थित दुकानों में तथा नगर से निकलने वाले राज्य, राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग, मुख्य जिला सड़क से दोनों सीमा से बाहर नगरीय निकायों में 03 किलोमीटर एवं ग्राम पंचायत में 05 किलो मीटर दूरी तक में स्थित शराब की दुकाने मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पूर्व अर्थात 3 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत में दोपहार 03ः00 बजे से एवं नगरीय निकाय में अपरान्ह 05ः00 बजे से 05 जनवरी 2024 को मतदान समाप्ति तक नगरीय निकाय धनपुरी एवं ग्राम पचायंत की भौगोलिक सीमा से 03/05 किलोमीटर की दूरी तक में स्थित कम्पोज्टि देशी, विदेशी मदिरा दुकान धनपुरी, कम्पोजिट विदेशी, देशी मदिरा दुकान धनपुरी नं01, कम्पोजिट विदेशी, देशी मदिरा दुकान धनपुरी नं03, कम्पोजिट देशी, विदेशी मदिरा दुकान धनपुरी नं03, कम्पोजिट विदेशी, देशी मदिरा दुकान अमलाई, कम्पोजिट देशी, विदेशी मदिरा दुकान अमलाई, कम्पोजिट देशी, विदेशी मदिरा दुकान बकहो, कम्पोजिट देशी, विदेशी मदिरा दुकान बुढ़ार, कम्पोजिट विदेशी, देशी मदिरा दुकान बुढ़ार, कम्पोजिट देशी, विदेशी मदिरा दुकान जैतपुर, कम्पोजिट विदेशी, देशी मदिरा दुकान बुढ़वा तथा एफ. एल.-2 सुराही रेस्टोरेन्ट से मदिरा का क्रय विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित करते हुये शुष्क दिवस किया गया है एवं शुष्क दिवस के दौरान मदिरा का कय, विकय, परिवहन तथा धारण आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
=============================
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में 2 जनवरी 2024 को साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गईं। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एंटोनियों एक्का ने शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याए एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में जिले के गोहपारू तहसील के ग्राम लदेरा बंजारीटोला निवासी इन्द्रजीत मिश्रा ने आवेदन देकर बताया कि मेरे घर का बिजली बिल उपयोग से ज्यादा आ रहा है। उनका कहना था कि मेरे घर में लगे मीटर की जांच करवाकर बिजली बिल प्रदान किया जाए, जिसमें समय पर बिजली बिल का भुगतान कर सकूं।
जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की ओर प्रेषित कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की गई व निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।
=============================
विधायक की अगुवाई में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा, बैंड बाजा से हुआ स्वागत
DRMS NEWS शहडोल। विधायक जयसिंहगर श्रीमती मनीषा सिंह की अगुवाई में 2 जनवरी 2024 को जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत महरोई में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत स्थानीय लोगों ने बैंड-बाजा एवं फूलमालाओं के साथ किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में आईईसी वैन द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया।
=============================
5 जनवरी को सामान्य अवकाश घोषित
DRMS NEWS शहडोल। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रोमोनुस टोप्पो ने आदेश जारी कर कहा है कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों उप निर्वाचन 2023 (उत्तरार्द्व) हेतु मतदान 5 जनवरी 2024 को जिले के संबंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि जिलांतर्गत के सम्मलित नगरपालिका परिषद धनपुरी के निर्वाचन होने वाले वार्ड एवं जनपद पंचायत बुढार एवं जयसिंहनगर एवं ब्यौहारी के निर्वाचन होने वाले ग्राम पंचायतों में 5 जनवरी को सामान्य अवकाश रहेगा। जारी आदेश में कहा गया है कि 5 जनवरी को केवल संबंधित क्षेत्रों के लिए परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्स्ड्रेमेंटस एक्ट)1881 (1881 का क्रंमाक 26) की धारा 25 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा।
=============================
कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
DRMS NEWS शहडोल। कमिश्नर कार्यालय शहडोल में 2 जनवरी 2024 को साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और समस्याओं और शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
आयोजित सप्ताहितकि जनसुनवाई में अनुपपुर जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पड़मनिया निवासी सीताराम सिंह ने आवेदन दे कर बताया कि ग्राम पड़मनिया में इन्दारा व पकधारा नाला तालाब में पत्थर ढुलाई का काम किये हैं जिसकी मजदूरी आज तक नहीं मिल पाई है।
उनका कहना है कि मुझे मजदूरी दिलाई जाए। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने संबंधित विभाग के अधिकारी को मामले की जांच कर मजदूरी दिलाने हेतु के निर्देश दिए।
इसी प्रकार शहडोल जिले के सोहागपुर वार्ड नं. 02 निवासी रामसुशील तिवारी ने आवेदन दे कर बताया कि उनकी कृषि भूमि पर शासन द्वारा पक्की सड़क का निर्माण कराया गया है, जिसके मुआवजे का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। उनका कहना था कि उन्हें मुआवजे का भुगतान कराया जाए। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने संबंधित विभाग के अधिकारी को मामले की जांच कर मुआवजे भुगतान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जनसुनवाई में अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की गई व निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
=============================
योजनाओं के प्रति किया जा रहा लोगों को जागरूक
DRMS NEWS शहडोल। जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत महरोई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का 2 जनवरी 2024 को आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान स्थानीय ग्रामीणजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही योजना के अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया।
यात्रा के अन्तर्गत लगाये जा रहे शिविरों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का प्रचार एवं प्रधानमंत्री के सन्देश वेन के माध्यम से किया गया।
=============================
अनहरा मे निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा
DRMS NEWS शहडोल। जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत अनहरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 2 जनवरी 2024 को किया गया। आयोजन के दौरान स्थानीय ग्रामीणजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही योजना के अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया।
यात्रा के अन्तर्गत लगाये जा रहे शिविरों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का प्रचार एवं प्रधानमंत्री के सन्देश वेन के माध्यम से किया गया।
=============================
ग्राम टेटका में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
DRMS NEWS शहडोल। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में 2 जनवरी 2024 को जिले के जनपद पंचायत बुढ़ार के ग्राम पंचायत जमुनिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आयोजित यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ के भी वितरण किये गये। साथ ही आईईसी वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ