अनापुरा गाँव के पास मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक घायल
गुना। थाना फतेहगढ़ के अंतर्गत अनापुरा गाँव के पास एक एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक हरीओम परमार पायलेट विनोद मीणा ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साइकिल के अनियंत्रित हो जाने से एक व्यक्ति घायल हो गये थे । डायल-112/100 सेवा द्वारा घायल को शासकीय अस्पताल फतेहगढ़ पहुँचाया गया।
बुढ़ेरा गाँव के पास रात्रि में पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से पाँच घायल
मुरैना के थाना जौरा के अंतर्गत बुढ़ेरा गाँव के पास एक पिकअप वाहन पलटने से पाँच व्यक्ति घायल हो गये थे। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को रात्रि 11:26 बजे सूचना मिलने पर पर तत्काल मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया ।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक धीर सिंह जाट पायलेट अतर सिंह धाकड़ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि पिक अप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से पाँच व्यक्ति घायल हो गये थे जिनमे से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे। डायल-112/100 सेवा द्वारा सभी घायलों को शासकीय अस्पताल जौरा पहुँचाया गया। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।
महुआखेड़ा गाँव के पास रात्रि में मोटर साइकिल अनियंत्रित हो जाने से सड़क पर गिरकर एक घायल जख्मी
नर्मदापुरम। थाना पिपरिया के अंतर्गत महुआखेड़ा गाँव के पास एक मोटर साइकिल का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को रात्रि 12:13 सूचना मिलने पर तत्काल नर्मदापुरम जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया ।
डायल-112/100 स्टाफ सउनि भगवान दीन पायलेट माखन अहिरवार ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साइकिल के अनियंत्रित हो जाने से एक व्यक्ति घायल हो गये थे। डायल-112/100 सेवा द्वारा घायल को शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुँचाया गया
उमरिया देओड़ा गाँव में 30 वर्षीय युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन हालत गंभीर
आगर मालवा। थाना आगर के अंतर्गत उमरिया देओड़ा गाँव में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। पुलिस सहायता के लिए इस घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल आगर मालवा जिले के आगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया ।
डायल-112/100 स्टाफ सउनि निर्मल दात पायलेट राहुल सूर्यवंशी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 30 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। डायल 112/100 सेवा द्वारा व्यक्ति को परिजन के साथ जिला अस्पताल आगर मालवा के पहुँचाया गया।
अनापुरा गाँव के पास मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक घायल
बुढ़ेरा गाँव के पास रात्रि में पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से पाँच घायल
महुआखेड़ा गाँव के पास रात्रि में मोटर साइकिल अनियंत्रित हो जाने से सड़क पर गिरकर एक घायल जख्मी
उमरिया देओड़ा गाँव में 30 वर्षीय युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन हालत गंभीर
0 टिप्पणियाँ