DRMS NEWS

DRMS NEWS

अयोध्या नगर क्षेत्र के मिनाल रेसिडेंसी से परिजन की डांट से नाराज होकर घर से दूर पहुंचा 15 वर्षीय बालक



भोपाल। थाना अयोध्या नगर क्षेत्र के मिनाल रेसिडेंसी से 15 साल का बेटा घर से कहीं चला गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल को प्राप्त हुई जिस पर अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 
डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक सुदीप राजपूत एवं पायलेट सलीम खान ने मौके पर पहुँच कर बालक के परिजन से फोटो लेकर आसपास के क्षेत्र में बालक की तलाश शुरू की, तलाश करने पर 02 किलो मीटर दूर बेस्ट प्राइज़ के पास बालक डायल 112 स्टाफ को मिला। एफआरव्ही स्टाफ द्वारा सत्यापन उपरांत बालक को परिजन के सुपुर्द किया गया।
बालक को सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-112 जवानों का आभार व्यक्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक परिजन की डांट से नाराज होकर घर से दूर पहुँच गया था। डायल -112 जवानों ने अभिभावक को बच्चों से मित्रवत व्यवहार करने की सलाह दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ