DRMS NEWS

DRMS NEWS

गोहपारु पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका की दस्तयाबी


कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

शहडोल (drms news) पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा लंबित गुमशुदगी नाबालिग बालक/बालिका के प्रकरणों की समीक्षा की गई थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक प्रकरणों का आवलोकन कर थाना प्रभारियों को दस्तयाबी हेतु समुचित निर्देश दिये गए थे, जिसके तारत्म्य मे गोहपारु पुलिस द्वारा बस स्टैंड, जयसिंहनगर नाबालिग बालिका की दस्तयाबी की गई।

13 दिसम्बर 2024 को थाना गोहपारु अंतर्गत 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की गुमशुदा रिपोर्ट परिजनों द्वारा दर्ज करायी गई थी, जिस पर थाना गोहपारु पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान उ.नि. जयबली सिंह, सउनि. देवेन्द्र सिंह गोहपारु पुलिस द्वारा परिजनों से महत्तवपूर्ण जानकारी इकट्ठा कर पतासाजी की गई एवं सूचना मिलने पर दस्तयाबी हेतु तत्काल रवाना हुए, जिस पर 19 दिसम्बर 2024 को नाबालिग बालिका को बस स्टैंड, जयसिंहनगर से दस्तयाब कर सही सलामत परिजनों को सुपुर्द किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ