DRMS NEWS

DRMS NEWS

मंदिर में हो रही चोरियों का खुलासा कर, 02 फरार आरोपी गिरफ्तार किये, मशरूका बरामद

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल)। जिले के थाना अमलाई एवं थाना बुढ़ार में पंजीबद्ध मंदिर चोरी के अपराधों में पुलिस विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन एवं गहन पता-साजी करते हुए थाना बुढ़ार एवं अमलाई पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी बुढ़ार निरीक्षक संजय जायसवाल एवं थाना प्रभारी अमलाई निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में सउनि नवीन सिंह, आरक्षक गोपाल सिंह, आरक्षक मिखायल परस्ते, प्रधान आरक्षक गणेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद सिंह उईके एवं सायबर सेल टीम से आर. सत्यप्रकाश मिश्र ने फरार आरोपी 1. गणेश बैगा पिता विजय बैगा, उम्र 21 वर्ष, निवासी छिरहाई टोला, थाना बुढ़ार एवं आरोपी 2. आकाश बैगा पिता बसंता बैगा, उम्र 21 वर्ष, निवासी पाटन कला, थाना चचाई, जिला अनूपपुर को जिला नागौर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी उपरांत पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी गणेश बैगा एवं आरोपी आकाश बैगा ने ज्वालामुखी मंदिर लालपुर (बुढ़ार), सिद्धबाबा हनुमान मंदिर (अमलाई), काली मंदिर ग्राम बिछिया (थाना अमलाई) एवं साईं मंदिर थाना चचाई(अनूपपुर) में चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा उनके बताए अनुसार स्थानों पर तलाशी लेने पर 04 नग घंटी, 03 नग स्टील परांत, 01 नग लोटा पंचपात्र कुल कीमती ₹20,000 रु. बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ